top of page
Notebook

Copies

Official Writing Portfolio

WhatsApp%252520Image%2525202021-05-18%252520at%2525203_edited_edited.jpg

आपकी ख़ानाबदोशियों का साथी
मैं, पर्वत

मान भी जाइए कि आज भी घूमने के नाम पर आपके ख़यालों में सबसे पहले पहाड़ और पहाड़ी इलाके ही आते हैं! तभी तो हैं पहाड़
आपकी ख़ानाबदोशियों, आपकी निश्चिंत चहलकदमियों के साथी!
Happy Mountains Day!

National Mission For Clean Ganga

River of life Hindi-7.jpg
Ganga Poetry_edited.jpg
WhatsApp Image 2023-01-13 at 11.17_edited.jpg
ghat par nahi ghar par.jpeg

Delhi Metro Rail Corporation

Happy Holi from Delhi Metro!

Swachh Bharat Mission

1.jpg

Income Tax Department

O Ganga Behti Rehna Campaign

Client : Namami Gange (NMCG)
Target Audience : Stakeholders of Ganga

मांझी: 

मेरे मन में 

जन - जन में, जीवन में

ओ गंगा, तुम बहती रहना  

गंगा:

तुम और मैं हैं अलग नहीं, मेरी धार में तेरा जीवन बहे

मैं कल-कल निर्मल बही चलूँ, जीवन-यापन हेतु तेरे॥

पर बता ज़रा, माझी मेरे, जब सबको पार लगाता है,

तू मेरी स्वच्छता के महत्व को भूल भला क्यों जाता है?

मझधार मेरी है आस तेरी, और आस मेरी तू है माझी

मैं गंगा तू मेरा माझी, आरम्भ से अंत का है साझी॥   

दुनिया को पार लगाता है, तू अबकि मुझको पार लगा

है वक़्त अभी, सम्हाल ज़रा, मेरे स्वच्छ प्रवाह की पहचान करा

जन - जीवन की रक्षा हेतु, जन - जागृति की नाव बढ़ा

ताकि,

बहती रहूँ, मैं, अविरल गंगा॥

bottom of page