top of page
Copies
Official Writing Portfolio
O Ganga Behti Rehna Campaign
Client : Namami Gange (NMCG)
Target Audience : Stakeholders of Ganga
मांझी:
मेरे मन में
जन - जन में, जीवन में
ओ गंगा, तुम बहती रहना
गंगा:
तुम और मैं हैं अलग नहीं, मेरी धार में तेरा जीवन बहे
मैं कल-कल निर्मल बही चलूँ, जीवन-यापन हेतु तेरे॥
पर बता ज़रा, माझी मेरे, जब सबको पार लगाता है,
तू मेरी स्वच्छता के महत्व को भूल भला क्यों जाता है?
मझधार मेरी है आस तेरी, और आस मेरी तू है माझी
मैं गंगा तू मेरा माझी, आरम्भ से अंत का है साझी॥
दुनिया को पार लगाता है, तू अबकि मुझको पार लगा
है वक़्त अभी, सम्हाल ज़रा, मेरे स्वच्छ प्रवाह की पहचान करा
जन - जीवन की रक्षा हेतु, जन - जागृति की नाव बढ़ा
ताकि,
बहती रहूँ, मैं, अविरल गंगा॥
bottom of page